युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मुकाबले में शानदार शतक लगाकर नंबर चार के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। यह अय्यर के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। उन्होंने 101 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की सहायता से यह शतक लगाया। अय्यर ने कठिन हालातों के बीच ही कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और उसे बेहतर हाल में पहुंचाया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन बनाये।
विराट के आउट होने के बाद अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। अय्यर 103 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेली थीं। पिछले काफी समय से भारतीय टीम को नंबर चार के लिए एक बल्लेबाज की तलाश थी जो अय्यर के आने से पूरी होने जा रही " alt="" aria-hidden="true" />
अय्यर ने एकदिवसीय में अपना पहला शतक लगाया